पाक में पोलियो का एक और मामला मिला, इस साल कुल छह मामले

पाक में पोलियो का एक और मामला मिला, इस साल कुल छह मामले

पाक में पोलियो का एक और मामला मिला, इस साल कुल छह मामले
Modified Date: December 3, 2023 / 09:55 pm IST
Published Date: December 3, 2023 9:55 pm IST

इस्लामाबाद, तीन दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान में पोलियो का एक और मामला दर्ज किया गया है जिसके बाद इस संक्रमण के मामले बढ़कर छह हो गए हैं।

देश से इस बीमारी को खत्म करने की पाकिस्तान की कोशिशों को झटका लगा है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम प्रांत के खैबर-पख्तूनख्वा के ओरकजई जिले की रहने वाली नौ महीने की बच्ची में वायरस मिला है और उसे लकवा मार गया है।

 ⁠

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में यह पोलियो का चौथा मामला मिला है। अन्य दो मामले सिंध प्रांत में मिले थे।

पिछले साल देश में पोलियो के 20 मामले सामने आए थे। हालांकि, पाकिस्तान पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, 2021 में स्थिति बेहतर थी क्योंकि देश में पोलियो का सिर्फ एक मामला मिला था।

संघीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नदीम जान ने पोलियो का एक नया मामला मिलने पर मायूसी जाहिर की है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘मुझे बहुत दुख है कि इस वायरस ने एक और बच्चे से सेहतमंद जिंदगी जीने और अपनी क्षमता के अनुरूप जीने का मौका छीन लिया है।’

भाषा नोमान नरेश

नरेश


लेखक के बारे में