Operation Sindoor Latest Video: मलबे में तब्दील हुआ ‘आतंक का गढ़’, सामने आई एयर स्ट्राइक में तबाही की तस्वीरें और वीडियो

Operation Sindoor Latest Video: मलबे में तब्दील हुआ 'आतंक का गढ़', सामने आई एयर स्ट्राइक में तबाही की तस्वीरें और वीडियो

Operation Sindoor Latest Video: मलबे में तब्दील हुआ ‘आतंक का गढ़’, सामने आई एयर स्ट्राइक में तबाही की तस्वीरें और वीडियो

Operation Sindoor Latest Video/ Image Credit: @AHindinews

Modified Date: May 8, 2025 / 07:57 am IST
Published Date: May 8, 2025 7:57 am IST
HIGHLIGHTS
  • मैक्सार टेक्नोलॉजीज़ द्वारा ली गई पाकिस्तान में तबाही की तस्वीरें
  • भारतीय मिसाइल स्ट्राइक से पहले और बाद में हुए नुकसान को दिखाया गया
  • कुल चार हमले दस मिनट से भी कम समय में किए गए - एडिशनल डिप्टी कमिश्नर उस्मान जलीस

Operation Sindoor Latest Video: नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत द्वारा मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए किए गए इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं अब पाकिस्तान से कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई है, जिसमें तबाही का मंजर साफतौर पर देखने को मिल रहा है।

Read More: All School Closed: सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश.. आंगनवाड़ियों में भी अवकाश की घोषणा, भीषण गर्मी नहीं ये है वजह 

ताज वीडियो मुरीदके, पाकिस्तान से है जहां भारतीय मिसाइल स्ट्राइक के बाद आतंक का गढ़ मलबे में तब्दील हुए दिख रहा है। मैक्सार टेक्नोलॉजीज़ द्वारा ली गई सैटेलाइट तस्वीरों में बहावलपुर स्थित जामिया मस्जिद और पाकिस्तान के मुरीदके शहर पर भारतीय मिसाइल स्ट्राइक से पहले और बाद में हुए नुकसान को दिखाया गया है। शेखपुरा जिले के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर उस्मान जलीस ने कहा, “आधी रात के आसपास, भारत ने दो मिसाइलें परिसर में दागीं और अन्य दो हमले थोड़े अंतराल के बाद किए गए, और कुल चार हमले दस मिनट से भी कम समय में किए गए। चार इमारतें ध्वस्त कर दी गई हैं, जिनमें से एक प्रशासनिक ब्लॉक और मस्जिद है, और इसके अलावा दो आवास भी हैं।”

Read More: JioHotstar Mail Server Hacked: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच सक्रिय हुए पाकिस्तानी हैकर्स, इंडिया के इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को बनाया निशाना

इधर, 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों और तोपों से बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका उचित जवाब दिया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में