मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व सांसद का निधन, दो बार जीती थी ऑस्कर अवार्ड, सिनेमा जगत में शोक की लहर
मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व सांसद का निधन, दो बार जीती थी ऑस्कर अवार्ड, Oscar-winning actress Glenda Jackson passes away
Vidisha borewell me giri bacchi
लंदन : Oscar-winning actress Glenda Jackson passes away अभिनय के लिए दो बार एकेडमी (ऑस्कर) पुरस्कार प्राप्त करने वाली और राजनीति में भी किस्मत आजमाने वाली ग्लेंडा जैक्सन का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 87 साल की थीं। जैक्सन के प्रतिनिधि लियोनेल लार्नर ने कहा कि उनका बृहस्पतिवार को लंदन स्थित आवास पर कुछ दिन की बीमारी के बाद निधन हो गया।
Oscar-winning actress Glenda Jackson passes away लार्नर ने कहा, ‘‘उन्होंने हाल में ‘द ग्रेट एस्केपर’ की शूटिंग समाप्त की थी जिसमें उन्होंने माइकल केन के साथ काम किया।’’
जैक्सन 1960 और 70 के दशकों के सबसे मशहूर ब्रिटिश अदाकारों में शामिल थीं। उन्हें ‘वुमेन इन लव’ और ‘ए टच ऑफ क्लास’ फिल्मों के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया था। अभिनय के बाद उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया और लेबर पार्टी की सांसद के तौर पर 23 साल तक इस क्षेत्र में काम किया।

Facebook



