पिछले 48 घंटों में गाजा में इजराइली हमलों में 90 से अधिक लोग मारे गए : फलस्तीन

पिछले 48 घंटों में गाजा में इजराइली हमलों में 90 से अधिक लोग मारे गए : फलस्तीन

पिछले 48 घंटों में गाजा में इजराइली हमलों में 90 से अधिक लोग मारे गए : फलस्तीन
Modified Date: April 19, 2025 / 04:11 pm IST
Published Date: April 19, 2025 4:11 pm IST

दीर अल बला (गाजा पट्टी), 19 अप्रैल (एपी) गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले 48 घंटों में गाजा में इजराइली हमलों में 90 से अधिक लोग मारे गए हैं।

हालांकि, मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि मरने वालों में कितने आम नागरिक हैं और कितने लड़ाके हैं।

अस्पताल के कर्मचारियों के अनुसार, मृतकों में कम से कम 15 लोग शामिल हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से कुछ निर्दिष्ट मानवीय क्षेत्र में शरण लिए हुए थे।

 ⁠

इजराइल गाजा में हमले बढ़ा रहा है, क्योंकि वह हमास पर अपने बंधकों को रिहा करने और निरस्त्रीकरण के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है।

इजराइल ने कहा है कि वह गाजा के अंदर बड़े ‘सुरक्षा क्षेत्रों’ पर कब्जा करने की साजिश रच रहा है।

एपी रंजन देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में