पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगान शांति प्रक्रिया के लिए समर्थन दोहराया

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगान शांति प्रक्रिया के लिए समर्थन दोहराया

पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगान शांति प्रक्रिया के लिए समर्थन दोहराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: December 17, 2020 10:12 am IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 17 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात की है और युद्ध प्रभावित देश में अफगानिस्तान के नेतृत्व वाली शांति प्रक्रिया के लिए अपनी हिमायत को दोहराया है।

कतर की राजधानी ‘दोहा में स्थित ‘ तालिबान्स पॉलिटिकल कमीशन ‘ (टीपीसी) का प्रतिनिधिमंडल तीन दिन की यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचा और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मिला है। इसके बाद बुधवार को खान और गनी की बातचीत हुई है।

 ⁠

टीपीसी का प्रधानमंत्री खान से भी मिलने का कार्यक्रम है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि खान ने दोहा में हाल में अंतर अफगान वार्ता की प्रगति का स्वागत किया और रेखांकित किया कि पाकिस्तान का सभी अफगान पक्षकारों से संपर्क, उसकी इस कोशिश का हिस्सा है कि वार्ता की प्रगति समावेशी और व्यापक राजनीतिक समाधान की दिशा में हो।

उन्होंने राष्ट्रपति गनी से कहा कि अफगान नीत शांति वार्ता क्षेत्रीय स्थिरता के लिए अहम है।

खान ने कहा कि टीपीसी के प्रतिनिधिमंडल की पाकिस्तान की यात्रा, वार्ता को आगे बढ़ाएगी।

प्रधानमंत्री ने सभी अफगान पक्षों से देश में हिंसा को कम करने की गुजारिश की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने शांति वार्ता का समर्थन करने और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के लिए बातचीत को जारी रखने पर सहमति जताई।

पिछले महीने खान पहली बार अफगानिस्तान की यात्रा पर गए थे जहां उन्होंने गनी एवं अन्य नेताओं से वार्ता की थी।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में