पाक ने नये प्रधानमंत्री शहबाज को शुभकामना देने के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया |

पाक ने नये प्रधानमंत्री शहबाज को शुभकामना देने के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया

पाक ने नये प्रधानमंत्री शहबाज को शुभकामना देने के लिए अमेरिका का शुक्रिया अदा किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: April 14, 2022 9:59 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 14 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान ने शहबाज शरीफ के देश का नया प्रधानमंत्री बनने पर अमेरिका द्वारा उन्हें शुभकामना दिये जाने पर बृहस्पतिवार को शुक्रिया अदा किया। साथ ही, द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने की इच्छा जताई।

विदेश कार्यालय ने कहा कि अमेरिका के साथ अच्छे संबंध क्षेत्र और इसके बाहर भी शांति एवं विकास के लिए जरूरी हैं।

इसने कहा, ‘‘पाकिस्तान और अमेरिका का लंबे समय से, व्यापक आधार वाला और परस्पर लाभकारी संबंध है जिस हम और प्रगाढ़ करने और मजबूत करने को लेकर आशान्वित हैं। ’’

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को एक बयान में शरीफ को शुभकामना दी थी और उनकी सरकार के साथ सहयोग जारी रखने की बात कही थी।

इससे पहले, पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका का पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ सेना के स्तर पर एक अच्छा संबंध है। उन्होंने कहा, ‘‘हम यह मानते हैं कि पाकिस्तान क्षेत्र में एक अहम भूमिका निभाता है।’’

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इन आरोपों को लेकर दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आया गया है कि अमेरिका उन्हें पद से हटाने की कथित साजिश में शामिल था। हालांकि, अमेरिका ने इन आरोपों से इनकार किया है।

भाषा सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)