पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की

पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की

  •  
  • Publish Date - January 13, 2026 / 12:46 PM IST,
    Updated On - January 13, 2026 / 12:46 PM IST

इस्लामाबाद, 13 जनवरी (भाषा) जकार्ता के जेएफ-17 थंडर जेट खरीदने में रुचि रखने वाले देशों की सूची में शामिल होने की खबरों के बीच पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की।

सेना की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल शफरी शम्सुद्दीन (सेवानिवृत्त) ने सोमवार को रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) में फील्ड मार्शल सैयद आसिम मुनीर से मुलाकात की।

बयान के अनुसार, ‘‘बैठक में आपसी हित के मामलों, क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा की बदलती परिस्थितियों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीके तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया गया।’’

दोनों पक्षों ने पाकिस्तान और इंडोनेशिया के बीच संबंधों को मजबूत करने, प्रशिक्षण सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया।

इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री ने पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की पेशेवर दक्षता की सराहना की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके बलिदानों को स्वीकार किया। उन्होंने कई क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ रक्षा संबंधों को और विस्तार देने की इंडोनेशिया की इच्छा भी व्यक्त की।

मुनीर ने इंडोनेशिया के साथ मजबूत और स्थायी रक्षा संबंध बनाने के लिए पाकिस्तान की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

इसके अलावा, इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री ने इस्लामाबाद स्थित वायु सेना मुख्यालय में पाकिस्तान वायु सेना के चीफ ऑफ एयर स्टाफ, एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धू से मुलाकात की।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा