पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में अधिकारियों के निर्माणाधीन मकानों पर हमला

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में अधिकारियों के निर्माणाधीन मकानों पर हमला

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा में अधिकारियों के निर्माणाधीन मकानों पर हमला
Modified Date: September 9, 2025 / 03:18 pm IST
Published Date: September 9, 2025 3:18 pm IST

पेशावर, नौ सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने मंगलवार को विस्फोटकों का इस्तेमाल कर पुलिस अधिकारियों के दो निर्माणाधीन मकानों को उड़ा दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आतंकवादियों ने बन्नू जिले में केपी पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के अधिकारियों गुलाब नियाज और लुकमान खान के निर्माणाधीन मकानों को ‘डायनामाइट’ से उड़ा दिया।

स्थानीय लोगों ने जवाबी कार्रवाई की और आतंकवादियों का प्रतिरोध किया। स्थानीय आदिवासियों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि आतंकवादी भागने में सफल रहे।

भाषा प्रीति अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में