Pakistan Bomb Blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब यहां हुए 2 बड़े धमाके, अदालत के बाहर कार में विस्फोट में 12 की मौत, कई लोग घायल, देखें वीडियो
Pakistan Bomb Blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब यहां हुए 2 बड़े धमाके, अदालत के बाहर कार में विस्फोट में 12 की मौत, कई लोग घायल, देखें वीडियो
Pakistan Bomb Blast/Image Source: IBC24
- इस्लामाबाद में कोर्ट के सामने हुआ ब्लास्ट
- कोर्ट के बाहर खड़ी कार में हुआ ब्लास्ट
- धमाके में12 लोगों की मौत, कई घायल
इस्लामाबाद: Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद आज दोपहर उस समय दहल उठी जब जिला अदालत के बाहर जोरदार विस्फोट हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भीषण धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अदालत परिसर के बाहर भीषण विस्फोट (Islamabad blast news)
जानकारी के मुताबिक धमाका दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ जब अदालत परिसर के आसपास लोगों की भारी भीड़ थी। कोर्ट के बाहर खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ, जिससे आसपास का इलाका थर्रा उठा। धमाके की आवाज छह किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई वाहन जलकर खाक हो गए और आसपास की दुकानों व इमारतों के शीशे टूट गए। सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। घायलों को अस्पताल और नजदीकी अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है।
बदला ऑन द स्पॉट
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की जिला कोर्ट में भीषण ब्लास्ट..
उड़ गए कई वकीलों के चीथड़े, कई कारें आग में स्वाहा…
अब तक 6 की मौत, 12 घायल… मृतकों की बढ़ सकती है संख्या..
धमाका देखकर वकीलों के होश उड़ गये हैं दुर से ही तमाशा देख रहे है pic.twitter.com/XpBHP45V5O— Riniti Chatterjee (@ChatterjAsking) November 11, 2025
विस्फोट से मचा हड़कंप (Pakistan court blast)
Pakistan Bomb Blast: प्रारंभिक जांच में पुलिस को गैस सिलेंडर से ब्लास्ट होने की आशंका है, हालांकि आतंकी हमले की संभावना से भी इंकार नहीं किया गया है। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है और विस्फोट के सही कारणों का पता लगाने में जुटा है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब भारत की राजधानी दिल्ली में भी हाल ही में एक कार ब्लास्ट हुआ था जिसमें 9 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे।
🇵🇰 इस्लामाबाद में बड़ा धमाका!
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर कार में विस्फोट — अब तक 9 की मौत, 21 घायल।#IslamabadBlast #Pakistan pic.twitter.com/tnwYZwlG6K— Breaking Info (@Breaking_Info1) November 11, 2025

Facebook



