Pakistan Bomb Blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब यहां हुए 2 बड़े धमाके, अदालत के बाहर कार में विस्फोट में 12 की मौत, कई लोग घायल, देखें वीडियो

Pakistan Bomb Blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब यहां हुए 2 बड़े धमाके, अदालत के बाहर कार में विस्फोट में 12 की मौत, कई लोग घायल, देखें वीडियो

Pakistan Bomb Blast: दिल्ली ब्लास्ट के बाद अब यहां हुए 2 बड़े धमाके, अदालत के बाहर कार में विस्फोट में 12 की मौत, कई लोग घायल, देखें वीडियो

Pakistan Bomb Blast/Image Source: IBC24

Modified Date: November 11, 2025 / 03:58 pm IST
Published Date: November 11, 2025 3:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इस्लामाबाद में कोर्ट के सामने हुआ ब्लास्ट
  • कोर्ट के बाहर खड़ी कार में हुआ ब्लास्ट
  • धमाके में12 लोगों की मौत, कई घायल

इस्लामाबाद: Pakistan Bomb Blast:  पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद आज दोपहर उस समय दहल उठी जब जिला अदालत के बाहर जोरदार विस्फोट हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भीषण धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

अदालत परिसर के बाहर भीषण विस्फोट (Islamabad blast news)

जानकारी के मुताबिक धमाका दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ जब अदालत परिसर के आसपास लोगों की भारी भीड़ थी। कोर्ट के बाहर खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ, जिससे आसपास का इलाका थर्रा उठा। धमाके की आवाज छह किलोमीटर दूर तक सुनी गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई वाहन जलकर खाक हो गए और आसपास की दुकानों व इमारतों के शीशे टूट गए। सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। घायलों को अस्पताल और नजदीकी अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है।

विस्फोट से मचा हड़कंप (Pakistan court blast)

Pakistan Bomb Blast:  प्रारंभिक जांच में पुलिस को गैस सिलेंडर से ब्लास्ट होने की आशंका है, हालांकि आतंकी हमले की संभावना से भी इंकार नहीं किया गया है। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है और विस्फोट के सही कारणों का पता लगाने में जुटा है। यह घटना ऐसे समय हुई है जब भारत की राजधानी दिल्ली में भी हाल ही में एक कार ब्लास्ट हुआ था जिसमें 9 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।