पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इमरान खान को दी ये चेतावनी

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इमरान खान को दी ये चेतावनी

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इमरान खान को दी ये चेतावनी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: July 20, 2018 8:04 am IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में होने जा रहे आम चुनावों के बीच चुनाव आयोग ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को वॉर्निंग दी है कि वे अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए अनुचित भाषाका इस्तेमाल करें।

दरअसल इमरान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समर्थकों को गधा’ बताया था। जब आत्मसमर्पण करने के लिए नवाज शरीफ अपनी बेटी पाकिस्तान लौटे थे, उसके एक दिन पहले 12 जुलाई को इमरान ने कहा था कि एयरपोर्ट पर शरीफ का स्वागत करने के लिए जो भी जाएगा वह ‘निश्चित तौर पर गधा’ होगा। उनके इस बयान के बाद पीएमएलएन ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद हुए सीनेट के सत्र में इसी मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ था।

 ⁠

यह भी पढ़ें : स्वामी अग्निवेश से मारपीट पर बोले बाबा रामदेव, हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान के चुनाव प्रचार के दौरान अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने से रोक दिया है। चुनाव आयोग ने इमरान की ओर से अभद्र शब्दों के इस्तेमाल पर विचार किया और उन्हें निर्देश दिया कि वे आयोग के सामने पेश हों। हालांकि इमरान आयोग के सामने पेश नहीं हुए, लेकिन उनके वकील और पीटीआई के नेता बाबर अवान सुनवाई के वक्त मौजूद थे।

अब्दुल गफ्फूर सूमरो की अगुवा वाले 4 सदस्यीय आयोग ने अवान से कहा, ‘जब बड़े नेता ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो दुनिया में पाकिस्तान की अच्छी छवि नहीं जाती। हालांकि शुरु में अवान ने इमरान के अभद्र शब्दों के इस्तेमाल का बचाव तो किया, लेकिन बाद में वह झुकेचुनाव आयोग को भरोसा दिलाया कि उनके मुवक्किल इमरान आयोग के निर्देशों का पालन करेंगे।

आयोग ने अवान से कहा, ‘आप अपने नोटिस पर ध्यान दीजिए, दूसरों को भी नोटिस भेजे जा रहे हैं। अवान ने अपनी पार्टी के अध्यक्ष इमरान की तरफ से लिखित बयान सौंपा जिसमें कहा गया कि वह चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने हैं।

                       

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में