पाकिस्तानी राजदूत ने ट्रंप से भारत के साथ तनाव घटाने में मदद करने का आग्रह किया
पाकिस्तानी राजदूत ने ट्रंप से भारत के साथ तनाव घटाने में मदद करने का आग्रह किया
वाशिंगटन, एक मई (भाषा) अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भारत के साथ तनाव को कम करने में मदद करने का आग्रह किया है, क्योंकि वह यूरोप और पश्चिम एशिया में संघर्षों को हल करने का प्रयास कर रहे हैं। न्यूजवीक की खबर में यह जानकारी दी गई है।
पाकिस्तान के राजदूत रिजवान सईद शेख ने कहा कि एक राष्ट्रपति के लिए ‘जो दुनिया में शांति के स्पष्ट उद्देश्य के लिए खड़े हैं’, कश्मीर से ‘बड़ा या ज्वलंत’ मुद्दा नहीं हो सकता। उनकी यह टिप्पणी 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बीच आई है।
इस बीच जियो न्यूज की खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान और भारत के बीच संभावित संघर्ष को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को देश के शीर्ष रक्षा नेतृत्व के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा था कि सुरक्षाबलों को पहलगाम हमले के जवाब में कार्रवाई की रणनीति, लक्ष्य और समय तय करने की ‘अभियानगत पूरी स्वतंत्रता’ दी गई है।
शेख ने बुधवार को ‘न्यूजवीक’ से कहा, ‘‘अगर हमारे पास ऐसे राष्ट्रपति हैं जो इस प्रशासन के दौरान एक स्पष्ट उद्देश्य के साथ दुनिया में शांति के लिए खड़े हैं, एक शांतिदूत के रूप में विरासत स्थापित करना चाहते हैं… मुझे नहीं लगता कि कश्मीर से अधिक बड़ा या ज्वलंत कोई अन्य मुद्दा है विशेष रूप से परमाणु क्षमता के लिहाज से।’’
उन्होंने चीन, भारत और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हम एक या दो देशों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं जो परमाणु क्षमता रखते हैं। इसलिए, यह इतना गंभीर है।’’
पहलगाम हमले के तार सीमा पार से जुड़े होने के मद्देनजर भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई किये जाने से जुड़ी पाकिस्तान की बढ़ती आशंका के बीच शेख ने यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन को दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच उत्पन्न हुए संकट को कम करने के लिए अमेरिका द्वारा पहले किए गए प्रयासों की तुलना में अधिक व्यापक और निरंतर पहल करने की आवश्यकता होगी।
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष नागरिकों की दुखद मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी सरकार के मजबूत समर्थन को दोहराया।
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश

Facebook



