पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध को एक और महीने के लिए बढ़ाया

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध को एक और महीने के लिए बढ़ाया

पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध को एक और महीने के लिए बढ़ाया
Modified Date: January 20, 2026 / 11:17 pm IST
Published Date: January 20, 2026 11:17 pm IST

इस्लामाबाद, 20 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध को मंगलवार को एक और महीने के लिए यानी 24 फरवरी तक बढ़ा दिया।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। भारत ने भी पाकिस्तान पर इसी तरह का प्रतिबंध लगाया है।

पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक नोटम (विमान चालकों के लिए नोटिस) में कहा है कि हवाई क्षेत्र पर पहले से लागू प्रतिबंध 24 फरवरी तक जारी रहेगा।

 ⁠

मौजूदा प्रतिबंध की अवधि 23 जनवरी को खत्म होने वाली थी।

हालिया नोटम के अनुसार, यह प्रतिबंध भारत में पंजीकृत सभी विमानों के साथ-साथ भारतीय एयरलाइंस या विमान संचालकों द्वारा संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए किसी भी विमान पर लागू होता है। इसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।

पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र दो उड़ान सूचना क्षेत्रों (एफआईआर) – कराची और लाहौर – में विभाजित है और नोटम दोनों क्षेत्रों पर लागू है।

भाषा

सुरभि नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में