Pakistan Water Crisis: बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा पाकिस्तान, कराची एयरपोर्ट के वॉशरूम में भी पड़ा सूखा, मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खोली पोल

बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा पाकिस्तान, कराची एयरपोर्ट के वॉशरूम में भी पड़ा सूखा, Pakistan is yearning for every drop of water, even the washrooms of Karachi airport are dry

Pakistan Water Crisis: बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा पाकिस्तान, कराची एयरपोर्ट के वॉशरूम में भी पड़ा सूखा, मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने खोली पोल

Pakistan Water Crisis. Image Source-IBC24 Achive

Modified Date: May 30, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: May 29, 2025 6:57 pm IST

नई दिल्लीः Pakistan Water Crisis: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने सिंधु नदी जल समझौता स्थगित कर दिया था। इसके बाद अब पाकिस्तान में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। यह अब आम नागरिकों से आगे बढ़कर हाई-प्रोफाइल सिलेब्रिटीज तक को परेशान करने लगी है। पाकिस्तान खुद के मुंह चाहे अपनी कितनी भी तारीफ कर ले, लेकिन अब अभिनेत्री हिना ख्वाजा बयात ने वहां की व्यवस्था की पोल खोल दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर दुनियाभर को बताया कि पाकिस्तान के कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी तक नहीं है।

Read More : Manish Kashyap on PM Modi Rally: “पीएम मोदी की रैली में मत जाइए.. बना दें फ्लॉप शो, तभी समझेंगे बिहार की तकलीफ”, मनीष कश्यप ने खुली चुनौती देते हुए जनता से की अपील

Pakistan Water Crisis: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कहा, “आज यौम-ए-तकबीर है। मैं यहां कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी हूं। जिस दिन हमें पाकिस्तान की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए मैं देख रही हूं कि यहां किसी भी वॉशरूम में पानी नहीं है। लोग नमाज अदा करना चाहते हैं, माता-पिता अपने बच्चों को वॉशरूम ले जा रहे हैं, लेकिन वहां पानी ही नहीं है। उन्होंने शहबाज सरकार से सवाल पूछा कि हमारे संस्थानों और सिस्टम का ये हाल क्यों हो गया है?” एक्ट्रेस हिना ख्वाजा ने कहा, “कोई इस चीज को मानने के लिए राजी नहीं है कि ये गलितयां हैं और इन्हें ठीक करनी की जरूरत है। बड़े प्रोजक्ट्स बन रहे हैं, नई-नई ट्रेनों की बात हो रही है, लेकिन इंटरनेशनल एयपोर्ट के बाथरूम में पानी नहीं है ये अपसोस की बात है।”

 ⁠

 


Read More : Today Gold Rate: गहने खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, आज सोने की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, चांदी भी हुआ सस्ता

यौम-ए-तकबीर क्या है?

पाकिस्तान ने 28 मई 1998 को बलूचिस्तान प्रांत के सुदूर चगाई पर्वतीय क्षेत्र में खोदी गई एक गहरी सुरंग के अंदर छह परमाणु परीक्षण किए थे। यह भारतीय सेना के पोखरण परीक्षण रेंज में भारत की ओर से किए गए परमाणु परीक्षणों के जवाब में उसी महीने किया गया था। यौम-ए-तकबीर (महानता का दिन) के उपलक्ष्य में शहबाज सरकार ने देश भर में कई कार्यक्रम किए, लेकिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी जैसे जरूरी चीजें उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।

Read More : Bilaspur News: मानसून को लेकर निगम की तैयारियां अधूरी, पहली बारिश में ही जलमग्न हुई सड़कें, मेयर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

हिना के माता-पिता श्रीनगर के रहने वाले थे

हिना ख्वाजा पाकिस्तान की चर्चित एक्ट्रेस हैं। वह मूल से कश्मीरी हैं। उनके माता-पिता बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए थे। उनके माता-पिता मुहम्मद अली जिन्ना और पाकिस्तान आंदोलन के कट्टर समर्थक थे। हिना ने अपने करियर की शुरुआत टॉक शो होस्ट के रूप में की और बाद में अभिनय में कदम रखा था।​ हिना को इश्क गुमशुदा और जिंदगी गुलजार है जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।