पाकिस्तान की नौसेना ने अरब सागर में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया
पाकिस्तान की नौसेना ने अरब सागर में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 10 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान नौसेना ने शनिवार को उत्तरी अरब सागर में एक युद्धाभ्यास के दौरान सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
सेना ने एक बयान में कहा कि विस्तारित दूरी पर ‘वर्टिकल लॉन्चिंग सिस्टम’ से सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल एलवाई-80(एन) का परीक्षण किया, जो ‘परिचालन तत्परता और युद्ध तत्परता’ को दर्शाता है।
इसमें कहा गया, ‘‘सतह से हवा में मार करने वाली एलवाई-80(एन)मिसाइल ने सफलतापूर्वक एक हवाई लक्ष्य को निशाना बनाकर उसे निष्क्रिय कर दिया, जो पाकिस्तान नौसेना की मजबूत हवाई रक्षा क्षमताओं का प्रदर्शन है।’’
भाषा धीरज रंजन
रंजन

Facebook


