पेशावर, तीन अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में लगभग 50 आतंकवादियों के एक समूह ने पुलिस चौकी पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई और तीन आतंकवादी भी मारे गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने शनिवार देर रात बन्नू जिले में फतेह खेल पुलिस चौकी पर हमला किया।
बन्नू के पुलिस उप महानिरीक्षक के अनुसार, 40 से 50 आतंकवादियों के एक समूह ने चौकी पर हमला किया था।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा तीन हमलावर भी मारे गए, जबकि बाकी फरार हो गए। हमले में पुलिस के दो कांस्टेबल भी घायल हुए।
गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की निंदा की और शहीद पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि दी।
अभी तक किसी भी समूह ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
भाषा खारी नरेश
नरेश
नरेश