कतर में एलडीसी पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

कतर में एलडीसी पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

कतर में एलडीसी पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में हिस्सा लेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ
Modified Date: March 4, 2023 / 06:58 pm IST
Published Date: March 4, 2023 6:58 pm IST

इस्लामाबाद, चार मार्च (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अल्प विकसित देशों (एलडीसी) पर पांचवें संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार से दो दिवसीय यात्रा पर कतर जाएंगे। विदेश कार्यालय ने शनिवार को इस बात की घोषणा की।

कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि पांच-नौ मार्च तक आयोजित होने वाले सम्मेलन में अल्प विकसित देशों में सतत विकास में तेजी लाने के लिए कदमों पर विचार किया जाएगा, जिससे इन देशों की समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ने में मदद की जा सके। शहबाज को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने आमंत्रित किया है।

भाषा जितेंद्र दिलीप

 ⁠

दिलीप


लेखक के बारे में