पाकिस्तान के राष्ट्रपति 10 दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे

पाकिस्तान के राष्ट्रपति 10 दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे

पाकिस्तान के राष्ट्रपति 10 दिवसीय यात्रा पर चीन पहुंचे
Modified Date: September 12, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: September 12, 2025 10:20 pm IST

बीजिंग, 12 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी शुक्रवार को चीन के चेंगदू पहुंचे।

वह चीन की 10 दिनों की यात्रा पर हैं। उनकी यह यात्रा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर की पांच दिवसीय चीन यात्रा के तुरंत बाद हो रही है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जरदारी 12 सितंबर से 21 सितंबर तक चीन की यात्रा पर हैं। इस दौरान वह 2025 गोल्डन पांडा अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मंच के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और सिचुआन प्रांत, शंघाई तथा शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र का दौरा करेंगे।

 ⁠

पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी एपीपी ने खबर दी कि जरदारी के चेंगदू पहुंचने पर चीन के उप विदेश मंत्री सुन वेइदोन्ग ने उनका स्वागत किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान जरदारी पाकिस्तान-चीन संबंधों को और मजबूत करने, विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने तथा ऑल वेदर स्ट्रेटेजिक को-ऑपरेटिव पार्टनरशिप के तहत साझा उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए चीनी नेतृत्व और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे।

शहबाज शरीफ और मुनीर ने 31 अगस्त से एक सितंबर तक तियानजिन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर बैठक में हिस्सा लिया था।

इसके बाद उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

बाद में उन्होंने चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की उस सैन्य परेड में भी हिस्सा लिया, जो द्वितीय विश्व युद्ध में जापान पर चीन की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित की गई थी।

पाकिस्तानी नेताओं की यह सक्रिय कूटनीतिक श्रृंखला चीन के विदेश मंत्री वांग यी की 20 से 22 अगस्त तक इस्लामाबाद यात्रा के बाद तेज हुई है। उस दौरान वांग यी ने पाकिस्तान के शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व से बातचीत की थी और रणनीतिक सहयोग पर चर्चा की थी।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में