पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी को खेदजनक बताया
पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी को खेदजनक बताया
इस्लामाबाद, 28 मई (भाषा) पाकिस्तान ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उसके खिलाफ की गई टिप्पणी को ‘‘खेदजनक’’ बताया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद गुजरात के अपने पहले दौरे पर मोदी ने मंगलवार को कहा कि आतंकवाद कोई छद्म युद्ध नहीं है, बल्कि पाकिस्तान द्वारा अपनाई गई एक सोची-समझी युद्ध रणनीति है और भारत इसका उसी के अनुसार जवाब देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि को (पहलगाम आतंकी हमले के बाद) स्थगित रखा है और पाकिस्तान पहले से ही इसका असर महसूस कर रहा है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि मोदी की टिप्पणी ‘‘खेदजनक है, हालांकि पूरी तरह अप्रत्याशित नहीं है।’’
विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘पानी एक साझा संसाधन है। इस पर संधि हुई है। इसे हथियार बनाने के बारे में उनका उल्लेख, अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन और क्षेत्र में भारत के आचरण और इसकी घोषित वैश्विक महत्वाकांक्षाओं के बीच एक तीव्र विरोधाभास को दर्शाता है।’’
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भारत से ‘‘अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के मूल सिद्धांतों पर लौटने का आग्रह किया, जिसमें दूसरों के संप्रभु अधिकारों और उसके संधि दायित्वों के प्रति सम्मान, साथ ही भाषा और कार्य दोनों में संयम शामिल है।’’
विदेश कार्यालय ने कहा कि ‘‘अंधराष्ट्रवाद से चुनाव प्रचार के दौरान तालियां तो मिल सकती हैं, लेकिन यह दीर्घकालिक शांति और स्थिरता को कमजोर करता है।’’
भाषा आशीष माधव
माधव

Facebook



