पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियानों में 10 आतंकवादियों को मार गिराया
पाकिस्तान: सुरक्षा बलों ने अलग-अलग अभियानों में 10 आतंकवादियों को मार गिराया
पेशावर, 25 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में अलग-अलग अभियान चलाए, जिनमें कम से कम 10 आतंकवादियों को मार गिराया गया। सेना ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सेना ने एक बयान में बताया कि बुधवार को डेरा इस्माइल खान के कुलाची इलाके में चलाए गए अभियान के दौरान दिलावर सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।
सेना ने बताया कि दिलावर कई आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा वांछित एक कुख्यात आतंकवादी था और उस पर सरकार ने 40 लाख पाकिस्तानी रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
सुरक्षा बलों और नागरिकों पर हमलों में सक्रिय रूप से शामिल रहे दिलावर के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
सेना ने एक अलग बयान में बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने बुधवार को बलूचिस्तान के कलात जिले में एक अन्य अभियान चलाया।
बयान के मुताबिक, मुठभेड़ में आठ आतंकवादी मारे गए और घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद व विस्फोटक बरामद किए गए।
सेना के अनुसार, “ये आतंकवादी इलाके में कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे थे। बचे हुए आतंकवादियों के खात्मे के लिए अभियान जारी है।”
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल

Facebook



