नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन तो ब्लॉक हो जाएगा सिम कार्ड, बिगड़ते हालात को देखते हुए इस देश की सरकार ने लिया फैसला

नहीं लगवाई कोरोना वैक्सीन तो ब्लॉक हो जाएगा सिम कार्ड, बिगड़ते हालात को देखते हुए इस देश की सरकार ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 02:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने पंजाब प्रांत की सरकार से प्रेरणा लेते हुए मंगलवार को घोषणा की कि वह कोविड-19 टीका लगवाने से इनकार करने वालों के मोबाइल सिम कार्ड बंद करेगी। जियो टीवी की खबर के अनुसार सिंध के सूचना मंत्री सैयद नासिर हुसैन शाह ने यहां राजधानी में एक टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद इस निर्णय की घोषणा की।

Read More: Sarkari Naukri 2021: स्नातक पास युवाओं 10000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, समय ​सीमित

उन्होंने कहा कि टीका न लगवाने वालों के मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक किये जाएंगे। पंजाब सरकार द्वारा ऐसा ही कदम उठाए जाने के कुछ दिन बाद यह फैसला लिया गया है।

Read More: SBI Minimum Balance 2021: SBI ग्राहकों को खाते में मिनिमम बैलेंस के तौर पर रखना होगा 3000 रुपए? जानिए बैंक ने क्या कहा इस बारे में

इस बीच, पाकिस्तान में मंगलवार को 15 फरवरी के बाद पहली बार एक दिन में 1,000 से कम मामले सामने आए। इस दौरान कुल 838 लोग संक्रमित पाए गए, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 943,027 हो गई। देश में संक्रमण की दर 2.39 प्रतिशत है। एक दिन में 59 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 21,782 हो गई है।

Read More: CBSE 12th Result 2021: कल जारी होगी रिजल्ट मूल्यांकन नीति, इस तरह देख सकेंगे छात्र, इन दिन आएंगे रिजल्ट

खबर के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1,576 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 880,316 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 40,929 है।

Read More: #WTC21: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह