पाकिस्तान ने सतह से सतह तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया |

पाकिस्तान ने सतह से सतह तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

पाकिस्तान ने सतह से सतह तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : November 25, 2021/10:17 pm IST

इस्लामाबाद, 25 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को सतह से सतह तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-1ए का सफल परीक्षण किया।

थल सेना ने एक बयान में कहा, ‘परीक्षण का मकसद हथियार प्रणाली के कुछ डिजाइन और तकनीकी मानकों का पुन:सत्यापन करना था।’ हालांकि, सेना ने मिसाइल का तकनीक साझा नहीं किया।

परीक्षण के मौके पर सेना के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर मौजूद थे।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री इमरान खान और सैन्य नेतृत्व ने इस उपलब्धि पर वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी।

इससे पहले मार्च में, सेना ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम शाहीन 1-ए बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया था। उसकी मारक क्षमता 900 किलोमीटर तक थी।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)