पाकिस्तान पूर्ण युद्ध से बचने की कोशिश कर रहा है:रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

पाकिस्तान पूर्ण युद्ध से बचने की कोशिश कर रहा है:रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

पाकिस्तान पूर्ण युद्ध से बचने की कोशिश कर रहा है:रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
Modified Date: May 7, 2025 / 11:26 pm IST
Published Date: May 7, 2025 11:26 pm IST

इस्लामाबाद, सात मई (भाषा) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पंजाब प्रांत में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमले के कुछ घंटों बाद बुधवार को कहा कि इस्लामाबाद पूर्ण युद्ध से बचने की कोशिश कर रहा है।

भारत ने मंगलवार देर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए पीओके और पंजाब में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

आसिफ ने ‘कनेक्ट द वर्ल्ड’ कार्यक्रम में सीएनएन की बेकी एंडरसन से कहा, ‘इस संघर्ष के पूर्ण युद्ध में बदल जाने की संभावना है, जिसे हम टालने का प्रयास कर रहे हैं।’

 ⁠

उन्होंने दावा किया कि भारत ने कल रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की।

आसिफ ने कहा कि मंगलवार देर रात को हुआ हमला ‘स्पष्ट उल्लंघन है तथा संघर्ष को बढ़ाने तथा कहीं अधिक व्यापक तथा अधिक खतरनाक बनाने का निमंत्रण है।’

जब उनसे पूछा गया कि आगे क्या होगा, तो मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ‘पूर्ण युद्ध के लिए तैयार है।’

आसिफ ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है, क्योंकि भारत इस संघर्ष की तीव्रता और खतरे को बढ़ा रहा है। इसलिए… हम बिना किसी सावधानी के नहीं रह सकते।’

इससे पहले दिन में ब्लूमबर्ग टेलीविजन ने आसिफ के हवाले से कहा था कि अगर नयी दिल्ली स्थिति को सामान्य कर दे तो पाकिस्तान भारत के साथ तनाव समाप्त करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा, ‘हम पिछले दो सप्ताह से लगातार कह रहे हैं कि हम भारत के प्रति कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करेंगे। लेकिन अगर हम पर हमला किया गया तो हम जवाब देंगे। अगर भारत पीछे हटता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म कर देंगे।’

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी के अनुसार, भारत के मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए और 46 घायल हुए।

भाषा

नोमान माधव

माधव


लेखक के बारे में