(Patil Automation IPO, Image Credit: Meta AI)
Patil Automation IPO: आज यानी 16 जून 2025 से पाटिल ऑटोमेशन लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) निवेशकों के लिए खुल रहा है। यह पब्लिक इश्यू 18 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी कुल 69.91 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट लेकर आई है, जिसके तहत 58.01 लाख इक्विटी शेयर्स फ्रेस इश्यू के रूप में जारी किए जाएंगे।
Patil Automation IPO का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने प्रत्येक लॉट में 1,200 शेयर शामिल किए हैं, जिससे रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,36,800 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (HNIs) के लिए मिनिमम लॉट साइज 2,400 शेयर तय किया गया है, यानी कम से कम 2,88,000 रुपये का दांव लगेगा।
इश्यू में संस्थागत और रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षण का खास ध्यान रखा गया है। कुल इश्यू का 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं, 35% रिटेल निवेशकों के लिए और शेष 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए आरक्षित रखा गया है।
IPO के प्रति बाजार की रुचि ग्रे मार्केट में स्पष्ट देखी जा रही है। इन्वेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाटिल ऑटोमेशन का शेयर ग्रे मार्केट में 22 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो करीब 18% का संभावित लिस्टिंग गेन दर्शाता है। अब तक इसका अधिकतम GMP 23 रुपये और न्यूनतम 15 रुपये तक देखा गया है।
पाटिल ऑटोमेशन के प्रमोटर्स में मनोज पंदरुंगा पाटिल, आरती मनोज पाटिल और प्रफुल्ल पंदरुंगा पाटिल शामिल हैं। शेयरों का अलॉटमेंट 19 जून 2025 को होने की संभावना है और इसकी लिस्टिंग 23 जून को NSE SME प्लेटफॉर्म पर प्रस्तावित है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।