पाकिस्तान आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगा: कार्यवाहक प्रधानमंत्री
पाकिस्तान आतंकवाद के सामने घुटने नहीं टेकेगा: कार्यवाहक प्रधानमंत्री
कराची, 23 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़ ने ‘तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान’ के हमले में छह सैनिकों के मारे जाने के एक दिन बाद बुधवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और देश कट्टरवाद, चरमपंथ तथा असहिष्णुता के सामने घुटने नहीं टेकेगा।
डॉन अखबार के अनुसार, काकड़ ने कराची में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘जिन लोगों को यह गलतफहमी है कि ऐसे हमले हमें झुका देंगे, उन्हें पता होना चाहिए कि हम अपने शहीदों और उनकी शहादत को कभी नहीं भूलेंगे।’
अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षाबलों के एक काफिले पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों द्वारा कल किए गए हमले में छह पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान सरकार और टीटीपी के बीच संघर्षविराम समाप्त होने के बाद देश में सुरक्षाबलों पर हमलों में वृद्धि देखी गई है।
काकड़ ने कहा, ‘पाकिस्तान कट्टरवाद, चरमपंथ और असहिष्णुता के सामने घुटने नहीं टेकेगा… यह हमारा घर है और हम अपने देश को अपनी शर्तों पर चलाएंगे।’
बलूचिस्तान प्रांत से पहली बार चुने गए सीनेटर ने कहा कि पाकिस्तान देश की कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर करों के माध्यम से एकत्र किया गया अपना पैसा खर्च कर रहा है।
उन्होंने कहा, ”हम दान में मिले धन से नहीं लड़ रहे हैं।”
काकड़ ने कहा कि सरकार आतंकवादियों का लगातार पीछा करेगी और उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
भाषा नेत्रपाल नरेश
नरेश

Facebook



