पाकिस्तान ने ईरान से राजनयिकों के परिवारों और कुछ गैर-जरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाया

पाकिस्तान ने ईरान से राजनयिकों के परिवारों और कुछ गैर-जरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाया

Edited By :  
Modified Date: June 18, 2025 / 12:50 AM IST
,
Published Date: June 18, 2025 12:50 am IST
पाकिस्तान ने ईरान से राजनयिकों के परिवारों और कुछ गैर-जरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाया

इस्लामाबाद, 17 जून (भाषा) पाकिस्तान ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच ईरान से राजनयिकों के परिवारों और कुछ गैर-जरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘गैर-जरूरी कर्मचारियों को उनके परिवारों के साथ पाकिस्तान लौटने के निर्देश दिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षित वापसी के लिए व्यवस्था की गई है। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि तेहरान में पाकिस्तान दूतावास और उसके वाणिज्य दूतावास काम करना जारी रखेंगे।

भाषा रंजन सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)