पाकिस्तान ने ईरान से राजनयिकों के परिवारों और कुछ गैर-जरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाया

पाकिस्तान ने ईरान से राजनयिकों के परिवारों और कुछ गैर-जरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाया

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 12:50 AM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 12:50 AM IST

इस्लामाबाद, 17 जून (भाषा) पाकिस्तान ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच ईरान से राजनयिकों के परिवारों और कुछ गैर-जरूरी कर्मचारियों को वापस बुलाया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘गैर-जरूरी कर्मचारियों को उनके परिवारों के साथ पाकिस्तान लौटने के निर्देश दिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षित वापसी के लिए व्यवस्था की गई है। हालांकि, अधिकारी ने कहा कि तेहरान में पाकिस्तान दूतावास और उसके वाणिज्य दूतावास काम करना जारी रखेंगे।

भाषा रंजन सुरभि

सुरभि