पाकिस्तानी अदालत ने पत्रकार डेनियल पर्ल हत्याकांड में बरी किये गये व्यक्ति को ‘सेफ हाउस’ भेजा

पाकिस्तानी अदालत ने पत्रकार डेनियल पर्ल हत्याकांड में बरी किये गये व्यक्ति को ‘सेफ हाउस’ भेजा

पाकिस्तानी अदालत ने पत्रकार डेनियल पर्ल हत्याकांड में बरी किये गये व्यक्ति को ‘सेफ हाउस’ भेजा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: February 2, 2021 9:53 am IST

इस्लामाबाद, दो फरवरी (एपी) पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने 2002 में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की नृशंस हत्या के मामले में बरी किये गये पाकिस्तानी-ब्रिटिश व्यक्ति को एक तथाकथित सरकारी ‘सेफ हाउस’ मे भेज दिया है।

अहमद सईद उमर शेख नाम का यह व्यक्ति वहां सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में रहेगा और उसे ‘सेफ हाउस’ से निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन उसकी पत्नी और बच्चे उससे मिलने वहां जा सकेंगे।

शेख पिछले 18 साल से मौत की सजा का सामना कर रहा है।

 ⁠

शेख के पिता सईद शेख ने कहा, ‘‘यह पूरी आजादी नहीं है। यह आजादी की दिशा में एक कदम है। ’’

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने पर्ल हत्याकांड में शेख को बरी किये जाने के आदेश को पिछले बृहस्पतिवार को बरकरार रखा था। वहीं, पर्ल के परिवार और अमेरिकी प्रशासन ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की थी।

एपी सुभाष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में