पाकिस्तानी हिंदू नाबालिग लड़की ने जबरन शादी और धर्म परिवर्तन के बाद घर लौटने की गुहार लगाई

पाकिस्तानी हिंदू नाबालिग लड़की ने जबरन शादी और धर्म परिवर्तन के बाद घर लौटने की गुहार लगाई

पाकिस्तानी हिंदू नाबालिग लड़की ने जबरन शादी और धर्म परिवर्तन के बाद घर लौटने की गुहार लगाई
Modified Date: October 10, 2025 / 10:04 pm IST
Published Date: October 10, 2025 10:04 pm IST

कराची, 10 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के सिंध प्रांत की एक अदालत में 15 वर्षीय हिंदू लड़की ने अपने परिजनों के पास लौटने की अनुमति देने की गुहार लगाई है। लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया और फिर उसे जबरन इस्लाम में धर्मांतरित कर उसकी शादी करा दी गई।

किशोरी बृहस्पतिवार को मीरपुरखास जिले की एक सत्र अदालत में पेश हुई और न्यायाधीश को बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया, उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और उसकी इच्छा के विरुद्ध एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति से उसकी शादी करा दी गई।

अदालत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अंतिम फैसला आने तक लड़की को किसी सुरक्षित स्थान पर रखा जाए।

 ⁠

लड़की की मां निर्मल मेघवार ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी को पिछले महीने उनके घर के बाहर से अगवा कर लिया गया था और अदालत में उसकी उम्र साबित करने की कोशिश करते समय परिवार को धमकियों और हिंसा का सामना करना पड़ा।

उसने कहा, ‘हमें अदालत में यह साबित करने के लिए दस्तावेज पेश करने पड़े कि वह 15 साल की है। पिछली सुनवाई के दौरान अपहरणकर्ताओं ने अदालत के बाहर हम पर हमला किया था, लेकिन आज आखिरकार उसने अदालत के सामने सच बताने की हिम्मत जुटाई।’

सिंध में हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले सामाजिक कल्याण कार्यकर्ता शिवा काछी ने कहा कि पिछले एक महीने में इस क्षेत्र में अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन का यह चौथा मामला है।

उन्होंने कहा, ‘हम चारों मामलों पर काम कर रहे हैं, लेकिन इस मामले में लड़की को आखिरकार सच बोलने का मौका मिला क्योंकि पिछली सुनवाई के दौरान उसके परिवार पर शर जनजाति (जो उसके अपहरण के पीछे हैं) के सदस्यों ने हमला किया था। हमने उनकी सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप किया।’

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में