पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने नयी सरकार के गठन से पहले कर्तव्य निर्वहन करना छोड़ा |

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने नयी सरकार के गठन से पहले कर्तव्य निर्वहन करना छोड़ा

पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने नयी सरकार के गठन से पहले कर्तव्य निर्वहन करना छोड़ा

Edited By :  
Modified Date: February 27, 2024 / 10:01 PM IST
,
Published Date: February 27, 2024 10:01 pm IST

इस्लामाबाद, 27 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकड़ ने आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन छोड़ दिया है और ऐसी सभी लंबित फाइल वापस कर दी हैं जिन पर उनकी मंजूरी की प्रतीक्षा थी।

इसके बाद सभी प्रमुख फैसले अगले महीने की शुरुआत में बनने वाली नयी गठबंधन सरकार द्वारा किये जाएंगे।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार की खबर के अनुसार, काकड़ ने कहा कि सभी लंबित निर्णय अब आने वाली सरकार द्वारा किये जाएंगे।

पिछले साल अगस्त में अंतरिम प्रधानमंत्री बने काकड़ (52) बलूचिस्तान से आते हैं। उनके हवाले से कहा गया, ‘हम बस नयी सरकार के गठन का इंतजार कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, हम नये प्रशासन को अपनी गतिविधियों और परियोजनाओं पर व्यापक जानकारी प्रदान करेंगे।’

इस बीच, सोमवार को तब एक राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया जब राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने 29 फरवरी को नवनिर्वाचित नेशनल असेंबली का पहला सत्र आहूत करने के कदम को कथित तौर पर खारिज कर दिया।

‘जियो न्यूज’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति ने कार्यवाहक संसदीय मामलों के मंत्रालय के अनुरोध को खारिज कर दिया और कहा कि सत्र आहूत करने से पहले सभी आरक्षित सीटें आवंटित की जाए। उक्त सत्र में नेशनल असेंबली के नव-निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे।

अल्वी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की ओर झुकाव रखते हैं। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने 2018 में अल्वी को देश का राष्ट्रपति बनाया जाने से पहले जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के वरिष्ठ सदस्य थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति के इनकार के बाद, नेशनल असेंबली के निवर्तमान अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने 29 फरवरी को संसद के निचले सदन का सत्र बुलाने का फैसला किया।

भाषा अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)