Indian Oil Share Price: तिमाही नतीजे में बड़ा मुनाफा, महारत्न कंपनी ने निवेशकों को दिया लाभांश का तोहफा – NSE: IOC, BSE: 530965
Indian Oil Share Price: तिमाही नतीजे में बड़ा मुनाफा, महारत्न कंपनी ने निवेशकों को दिया लाभांश का तोहफा
(Indian Oil Share Price: IBC24 News Customize)
- तिमाही लाभ में 58% की बढ़त, मुनाफा 8,123 करोड़ रुपये पार
- 3 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड घोषित
- कंपनी का मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा
Indian Oil Share Price: सरकारी ऑयल और गैस कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 58% बढ़कर 8,123.64 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 5,148.87 करोड़ रुपये था। मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है।
प्रति शेयर मिलेगा 3 रुपये का डिविडेंड
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश घोषित किया है, जो कि फेस वैल्यू 10 रुपये पर 30% डिविडेंड के बराबर है। यह लाभांश वार्षिक आम बैठक के बाद 30 दिनों के भीतर निवेशकों को मिलेगा। कंपनी जल्द ही रिकॉर्ड डेट का ऐलान करने वाली है।

मामूली गिरावट के बावजूद रेवेन्यू मजबूत
जनवरी से मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का संचालन राजस्व 2,17,725.44 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही से लगभग 1% कम है। हालांकि, कंपनी का कुल खर्च भी घटकर 2,10,113.19 करोड़ रुपये हो गया, जो लाभ में बढ़ोतरी की मुख्य कारण है।
शेयर बाजार में हलचल
तिमाही नतीजों के बाद 2 मई को इंडियन ऑयल के शेयर 3.90% उछलकर 143.23 रुपये पर बंद हुए। पिछले 5 दिन में इसमें 1.10% की तेजी रही, जबकि एक साल में इसमें 18.71% की गिरावट आई है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपये है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



