पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने स्वास्थ्य आधार पर मांगी जमानत, सजा निलंबित करने की अपील

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने स्वास्थ्य आधार पर मांगी जमानत, सजा निलंबित करने की अपील

पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने स्वास्थ्य आधार पर मांगी जमानत, सजा निलंबित करने की अपील
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: January 27, 2019 7:20 am IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चिकित्सकीय आधार पर जमानत देने की अपील की है। उनके वकील ने इस संबंध में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर उनकी सजा को निलंबित करने की मांग की है। शरीफ लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद हैं।

बता दें कि भ्रष्टाचार के एक मामले में जवाबदेही अदालत ने पिछले वर्ष 24 दिसंबर को शरीफ को सात साल की सजा सुनाई थी। शरीफ के वकील ख्वाजा हैरिस ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें जमानत देने का अनुरोध किया। शरीफ की सजा के निलंबन और उन्हें दोषी ठहराए जाने के खिलाफ इस अदालत में पहले से ही याचिकाएं दाखिल हैं।

यह भी पढ़ें : मेघालय कोयला खदान से निकला दूसरा शव,13 लोग अभी भी खदान में,रेस्क्यू जारी 

 ⁠

अदालत ने पहले की याचिकाओं की सुनवाई के लिए 18 फरवरी की तिथि तय की थी, लेकिन शरीफ की कानूनी टीम ने अदालत से जल्द सुनवाई का आग्रह किया है।


लेखक के बारे में