पाकिस्तान के विदेश मंत्री कोरोना वायरस को लेकर कही बड़ी बात, भारत में बढ़ रहे संक्रमण का भी किया जिक्र

पाकिस्तान के विदेश मंत्री कोरोना वायरस को लेकर कही बड़ी बात, भारत में बढ़ रहे संक्रमण का भी किया जिक्र

  •  
  • Publish Date - May 13, 2021 / 03:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मुल्तान, 13 मई (भाषा)।  पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के संबंध में अगले दो महीने देश के लिये बेहद महत्वपूर्ण हैं और लोगों को भौतिक दूरी के नियमों का पालन करते रहना चाहिये।

कुरैशी ने बृहस्पतिवार को मुल्तान में ईद-उल-फितर की नमाज के बाद यह बात कही।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में हो रही बारिश, किसानों को भार…

उन्होंने कहा कि भारत में कोविड-19 से उत्पन्न हालात बहुत खराब हैं, जहां हालिया हफ्तों में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पिछले महीने लोगों को भौतिक दूरी के नियमों का पालन कराने के लिये सेना तैनात किये जाने के बाद से संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें- शादी, दाह संस्कार कार्यक्रम में 10 लोग ही हो सकेंगे शामिल, शहडोल मे…

उन्होंने वायरस के खिलाफ जंग में महत्वपू्र्ण भूमिका निभाने के लिये सैनिकों, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की।
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में दुकान से गायब हुई 500 पेटी महंगी शराब ?..