पाकिस्तान के प्रांतीय मंत्री ने आमिर खान के दंगल को प्रतिबंधित किये जाने पर खेद जताया

पाकिस्तान के प्रांतीय मंत्री ने आमिर खान के दंगल को प्रतिबंधित किये जाने पर खेद जताया

पाकिस्तान के प्रांतीय मंत्री ने आमिर खान के दंगल को प्रतिबंधित किये जाने पर खेद जताया
Modified Date: June 26, 2025 / 10:15 pm IST
Published Date: June 26, 2025 10:15 pm IST

कराची, 26 जून (भाषा) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की एक मंत्री ने कहा कि उन्हें 2017 में आमिर खान की ‘दंगल’ को उनके देश में प्रदर्शित नहीं होने देने का अफसोस है।

पंजाब प्रांत की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) सरकार की मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि जब ‘दंगल’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भारत में रिलीज हुई थी, तब वह सूचना मंत्री बनी ही थीं।

उन्होंने एक लोकप्रिय पॉडकास्ट पर कहा, ‘‘हां, अगर मुझे संघीय सूचना मंत्री रहते हुए कोई एक बात का अफसोस है तो वह है पाकिस्तान में ‘दंगल’ की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाना।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘सेंसर बोर्ड के प्रतिनिधियों और सूचना मंत्रालय के लोगों के साथ यह मेरी पहली बैठक थी और उन्होंने कुछ कारण बताते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की।’’

भाषा रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में