मियामी में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा | Part of multi-storey building collapses in Miami

मियामी में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा

मियामी में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा

मियामी में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा गिरा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: June 24, 2021 12:00 pm IST

सर्फसाइड (अमेरिका), 24 जून (एपी) अमेरिका में मियामी के सर्फसाइड शहर में बृहस्पतिवार को एक बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। इसके बाद बड़े पैमाने पर आपात सेवा से जुड़े कर्मियों को बचाव अभियान में लगाया गया है।

बचाव एवं खोज अभियान चला रहे मियामी डैड दमकल बचाव प्रभाग ने एक ट्वीट में कहा कि 80 से ज्यादा इकाइयां मौके पर हैं और उन्हें नगर निगम के दमकल विभाग से सहायता मिल रही है। अधिकारियों के पास घटना में हताहत हुए लोगों की संख्या के बारे में या इमरात में रहने वाले लोगों की तादाद के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सर्फसाइड पुलिस विभाग के सर्जेंट मरियान क्रूज ने बताया, “ हम मौके पर पहुंच गए हैं और आपको इतना ही बता सकते हैं कि इमारत 12 मंजिला है। इमारत का पिछला हिस्सा पूरी तरह से ढह गया है।”

पुलिस ने आसपास की सड़कें बंद कर दी हैं तथा दमकल एवं बचाव वाहन, एंबुलेंस और पुलिस की कारें मौके पर पहुंच गई हैं।

फोटो और वीडियो से लगता है कि इमारत का एक हिस्सा ही गिरा है। इमारत के बाहर मलबे का ढेर लग गया है। हालांकि विभाग ने अबतक नहीं बताया है कि इमारत गिरने के क्या कारण हैं।

एपी

नोमान मनीषा

मनीषा

लेखक के बारे में