Corbin Bosch Banned: PSL में नाम देकर अब खेलेगा IPL.. नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगा दिया एक साल का बैन, जानें इस प्लेयर के बारें में

पीएसएल 2024 का 10वां संस्करण 11 अप्रैल से शुरू होगा, जिसमें शुरुआती मुकाबला गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा।

Corbin Bosch Banned: PSL में नाम देकर अब खेलेगा IPL.. नाराज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगा दिया एक साल का बैन, जानें इस प्लेयर के बारें में

PCB Bans Corbin Bosch from PSL for 1 Year || SABC Sport

Modified Date: April 11, 2025 / 10:36 am IST
Published Date: April 11, 2025 10:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • कॉर्बिन बॉश को पीएसएल से अनुबंध उल्लंघन के कारण एक साल का प्रतिबंध।
  • बॉश ने आईपीएल में खेलने के लिए पीएसएल से नाम वापस लिया था।
  • पीसीबी ने सख्ती दिखाते हुए भविष्य के लिए चेतावनी स्वरूप कार्रवाई की।

PCB Bans Corbin Bosch from PSL for 1 Year: इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। बॉश को पीएसएल 2024 के ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने चुना था, लेकिन उन्होंने बाद में टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। इसके पीछे वजह यह थी कि उन्हें मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस द्वारा चोटिल खिलाड़ी के स्थान पर साइन कर लिया गया।

Read More: RCB vs DC on KL Rahul Statement: IPL 2025 में केएल राहुल की तूफानी पारी… मैच का ये पल रहा जीत का लकी ब्रेक, मैच जिताऊ पारी के बाद खोला राज

पीसीबी ने बॉश पर अनुबंध के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजा था। बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि बॉश ने लीग से नाम वापस लेने के लिए खेद जताया है और उन्हें PSL 2026 (11वें संस्करण) तक टूर्नामेंट में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

 ⁠

PCB Bans Corbin Bosch from PSL for 1 Year: पीसीबी द्वारा जारी बयान में बॉश ने कहा, “पीएसएल से हटने के अपने फैसले पर मुझे गहरा अफसोस है और मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के प्रशंसकों और पूरे क्रिकेट समुदाय से ईमानदारी से माफी मांगता हूं। मैं अपने फैसले की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं और इसके नतीजे भी स्वीकार करता हूं, जिनमें जुर्माना और एक साल का प्रतिबंध शामिल है।” गौरतलब है कि इस साल पीएसएल और आईपीएल की तारीखें आपस में टकरा रही हैं।

इस बार पीएसएल का ड्राफ्ट आईपीएल नीलामी के बाद आयोजित किया गया था, जिससे यह तय किया जा सके कि केवल वे खिलाड़ी चुने जाएं जिन्हें आईपीएल में नहीं खरीदा गया हो। इससे पीएसएल को डेविड वॉर्नर, डेरिल मिशेल, जेसन होल्डर, रासी वान डेर डुसेन और केन विलियमसन जैसे कई हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी मिले, जो आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे।

Read Also: नाकामुरा से हारे एरिगेसी, कार्लसन सेमीफाइनल में

PCB Bans Corbin Bosch from PSL for 1 Year: पीएसएल 2024 का 10वां संस्करण 11 अप्रैल से शुरू होगा, जिसमें शुरुआती मुकाबला गत चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown