पीआईए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान के चालक दल के सदस्यों के लिए उम्र सीमा तय की

पीआईए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान के चालक दल के सदस्यों के लिए उम्र सीमा तय की

पीआईए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान के चालक दल के सदस्यों के लिए उम्र सीमा तय की
Modified Date: November 14, 2023 / 10:36 pm IST
Published Date: November 14, 2023 10:36 pm IST

(एम जुलकरनैन)

लाहौर, 14 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने कनाडा और यूरोपीय देश जाने वाले चालक दल के सदस्यों के लिए सख्त नियमों का ऐलान किया है। कुछ दिन पहले पीआईए के विमान के टोरंटो पहुंचने के कुछ देर बाद ही चालक दल के दो सदस्य लापता हो गए थे।

दस नवंबर को इस्लामाबाद से टोरंटो जाने वाली पीआईए उड़ान के लिए नियुक्त चालक दल के दो सदस्य उड़ान के कनाडा में उतरने के बाद गायब हो गए थे। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना ने पीआईए को कनाडा और यूरोप जाने वाले चालक दल के सदस्यों के लिए सख्त नियम लागू करने के लिए मजबूर कर दिया।

 ⁠

पीआईए द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, कनाडा और अन्य अंतरराष्ट्रीय मार्गों की उड़ानों के लिए चालक दल के सदस्यों में 50 वर्ष से अधिक आयु के ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ होने चाहिए।

पाकिस्तानी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि इससे उम्रदराज़ ‘फ्लाइट अटेंडेंट’ के चले जाने का जोखिम कम होगा, क्योंकि उनके इन क्षेत्रों में बेहतर नौकरी की संभावनाओं की ओर आकर्षित होने की गुंजाइश कम होगी।

पीआईए के मुताबिक, कनाडा पहुंचने पर छिपकर भागने वाले चालक दल के सदस्यों की संख्या इस साल चार हो गई है। पिछले साल भी पीआईए के चालक दल के चार सदस्य कनाडा पहुंचने के बाद गायब हो गए थे।

पीआईए 71 अरब रुपये के वार्षिक घाटे से जूझ रही है।

भाषा नोमान पवनेश


लेखक के बारे में