अमेरिका के पोर्ट ऑ प्रिंस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत, कई घायल

अमेरिका के पोर्ट ऑ प्रिंस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत, कई घायल

अमेरिका के पोर्ट ऑ प्रिंस में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत, कई घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: April 21, 2022 10:33 am IST

पोर्ट ऑ प्रिंस (अमेरिका), 21 अप्रैल (एपी) हैती की व्यस्त राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

क्षेत्रीय पुलिस आयुक्त पियरे बेलामी सामेदी ने बताया कि विमान दक्षिणी तटीय शहर जैकमेल की ओर जा रहा था, जब उसने कैरेफोर में उतरने की कोशिश की । उस समय वह सोडा बोतलों से भरे एक ट्रक से टकरा गया।

उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मृतकों में ट्रक चालक भी शामिल है।

 ⁠

सामेदी ने कहा कि विमान चालक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी स्थिति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि विमान में कुल पांच लोग सवार थे और फिलहाल कोई अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं है।

प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने हादसे को लेकर ट्वीट किया कि ”वे दुर्घटना से दुखी हैं और मरने वालों के रिश्तेदारों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हैं।”

एपी फाल्गुनी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में