दक्षिणी पेन्सिल्वेनिया में हवाई अड्डे के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ

दक्षिणी पेन्सिल्वेनिया में हवाई अड्डे के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ

दक्षिणी पेन्सिल्वेनिया में हवाई अड्डे के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ
Modified Date: March 10, 2025 / 10:01 am IST
Published Date: March 10, 2025 10:01 am IST

पेन्सिलवेनिया, 10 मार्च (एपी) पेन्सिल्वेनिया के उपनगरीय क्षेत्र में एक हवाई अड्डे के बाहर रविवार दोपहर एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस विमान में पांच लोग सवार थे।

स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह छोटा विमान मैनहेम शहर में लैंकेस्टर हवाई अड्डे के ठीक बाहर अपराह्न लगभग तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, फिलहाल अधिकारियों ने मृतकों या घायलों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं दी।

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने यह पुष्टि की है कि बीचक्राफ्ट बोनान्जा विमान में दुर्घटना के समय पांच लोग सवार थे।

 ⁠

सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे दृश्यों के अनुसार, घटनास्थल पर विमान के मलबे से धुंए का गुब्बार उठ रहा है, जबकि कई वाहन आग की लपटों में घिरे हैं।

एपी

यासिर मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में