प्रधानमंत्री मोदी ने चीतों को फिर से बसाने में सहयोग के लिए नामीबिया के प्रति आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने चीतों को फिर से बसाने में सहयोग के लिए नामीबिया के प्रति आभार व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मोदी ने चीतों को फिर से बसाने में सहयोग के लिए नामीबिया के प्रति आभार व्यक्त किया
Modified Date: July 10, 2025 / 12:26 am IST
Published Date: July 10, 2025 12:26 am IST

विंडहोक, नौ जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में चीतों को लाकर बसाने में सहयोग के लिए बुधवार को नामीबिया के प्रति आभार व्यक्त किया तथा इसे दोनों देशों के बीच ‘सहयोग, संरक्षण और करुणा की एक सशक्त कहानी’ बताया।

नामीबिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में व्यक्तिगत रूप से चीतों को छोड़ने का स्मरण किया।

उन्होंने कहा, ‘भारत और नामीबिया के बीच सहयोग, संरक्षण और करुणा की एक सशक्त कहानी है, जब आपने हमारे देश में चीतों को फिर से बसाने में हमारी मदद की थी। हम आपके इस उपहार के लिए अत्यंत आभारी हैं।’

 ⁠

मोदी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि चीतों ने ‘आपके लिए संदेश भेजा है: सब कुछ ठीक है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘वे (चीते) खुश हैं और अपने नए परिवेश में अच्छी तरह ढल गए हैं। उनकी संख्या भी बढ़ी है। जाहिर है, वे भारत में आनंद से रह रहे हैं।’

भाषा

शुभम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में