PM Modi in USA: प्रधानमंत्री मोदी और जो बाइडेन के बीच शुरू हुई द्विपक्षीय वार्ता, इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा..

  •  
  • Publish Date - June 22, 2023 / 08:50 PM IST,
    Updated On - June 22, 2023 / 08:50 PM IST

PM Modi in USA

वाशिंगटन डीसी: अमेरिका के वाशिंगटन में सम्बोधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी प्रधानमंत्री जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। दोनों नेता भारत और अमेरिका संबंधों, क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इससे पहले पीएम मोदी अपने सम्बोधन में कहा कि पोस्ट कोविड काल में विश्व व्यवस्था एक नया आकार ले रहा है। इस कालखंड में भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। दोनों देश वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धता के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारतीय समुदाय पर पीएम ने कहा भारतीय समुदाय के लोग अपने टैलेंट से अमेरिका में भारत की शान बढ़ा रहे हैं। आप सब हमारे संबंधों की असली ताकत हैं।