PM MODI in USA: प्रधानमंत्री मोदी ने बाइडेन का किया शुक्रिया, अभूतपूर्व स्वागत के लिए जताया आभार

  •  
  • Publish Date - June 22, 2023 / 09:31 PM IST,
    Updated On - June 22, 2023 / 09:31 PM IST

PM Modi in USA

PM MODI in USA: प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका में है। उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का धन्यवाद किया है। पीएम मोदी ने कहा ‘जिस गर्मजोशी से आपने मेरा और मेरे प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया उसके लिए मैं आपका शुक्रिया करता हूं। मैं विशेष रूप से आपका आभार व्यक्ति करता हूं कि आज आपने व्हाइट हाउस का द्वार भारतीय समुदाय के लोगों के लिए खोले’

पीएम ने कहा कि ‘आप हमेशा भारत के शुभचिंतक रहे हैं और जब भी आपको अवसर मिला आपने हमेशा भारत-अमेरिका के रिश्तों को ताकत दी है। मुझे याद है कि 8 साल पहले आपने यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल में महत्वपूर्ण बात कही थी। आपने कहा था कि ‘हमारा लक्ष्य भारत का सबसे अच्छा मित्र बनना है’। यह आपके शब्द आज भी गूंज रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में छोटे-छोटे कदम बड़ी प्रगति में बदल गए हैं। आज हमारे देशों के बीच साझेदारी पहले से कहीं अधिक मजबूत है।

उन्होंने बताया कि जब कभी दो देशों के बीच बात की जाती है तो अक्सर औपचारिक सांझा बयान, काम करने वाला समहू और आमतौर पर उसी दायरे पर बात होती है। (PM MODI in USA) इसका अपना महत्व है लेकिन भारत अमेरिका के रिश्तों का असली इंजन हमारे मज़बूत लोगों से लोगों का रिश्ता है। इस इंजन की जोरदार दहाड़ हमने व्हाइट हाउस के बाहर सुनी थी।