PM Modi South Africa Visit: तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पीएम… क्या होगी ग्लोबल साउथ के मुद्दों पर मोदी की रणनीति? G-20 में करेंगे ये 3 बड़े ऐलान
भारत और ग्लोबल साउथ से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को जी-20 शिखर सम्मेलन में मजबूती से उठाया जाएगा। पहली बार ये सम्मेलन अफ्रीकी महाद्वीप पर आयोजित हो रहा है, जिससे अफ्रीका और विकासशील देशों के मुद्दों पर वैश्विक ध्यान बढ़ेगा।
PM Nreandra Modi News/ Image Source: ANI News
- पीएम मोदी जी–20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
- भारत ग्लोबल साउथ के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा।
- पहली बार जी–20 सम्मेलन अफ्रीकी महाद्वीप पर आयोजित हो रहा।
PM Modi South Africa Visit: प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 समिट में शामिल होने जा रहे हैं, जहां भारत ग्लोबल साउथ से जुड़े प्रमुख मुद्दों को मजबूती से पेश करेगा। विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत की सभी प्राथमिकताओं पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
पीएम मोदी G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा से पहले विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी सुधाकर दलेला ने कहा कि भारत और ग्लोबल साउथ के प्रमुख सवालों को जी-20 शिखर सम्मेलन में दृढ़ता से रखा जाएगा। उन्होनें कहा कि लीडर्स डिक्लेरेशन में क्या शामिल होगा, ये बताना अभी जल्दबाज़ी होगी पर भारत की चिंताओं को पूरा महत्व मिलेगा।
साउथ देशों पर केंद्रित चौथा सम्मेलन
ये लगातार चौथा वर्ष है जब जी-20 शिखर सम्मेलन ग्लोबल साउथ के किसी देश में आयोजित हो रहा है। दलेला ने बताया कि पहली बार ये सम्मेलन अफ्रीकी महाद्वीप पर हो रहा है, जिससे अफ्रीका और अन्य विकासशील राष्ट्रों के मुद्दों पर वैश्विक ध्यान बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि 2023 में नई दिल्ली में हुए जी-20 सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता प्रदान की गई थी। इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका समूह की अध्यक्षता कर रहा है और 20वां शिखर सम्मेलन जोहानसबर्ग में आयोजित होगा।
पीएम की दक्षिण अफ्रीका यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी 21 से 23 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। उनकी कई द्विपक्षीय मुलाकातें भी प्रस्तावित हैं, जिनके कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं। दलेला ने बताया कि ये प्रधानमंत्री की दक्षिण अफ्रीका की चौथी आधिकारिक यात्रा है। इससे पहले वो 2016 में द्विपक्षीय दौरे पर और 2018 और 2023 में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए वहां गए थे।
सम्मेलन की थीम-सॉलिडेरिटी
PM Modi South Africa Visit: दलेला ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्षीय वर्ष की थीम ‘सॉलिडेरिटी, इक्वलिटी, सस्टेनेबिलिटी’ पर आधारित है। इसमें चार प्रमुख प्राथमिक विषयों को आगे रखा गया है, जिनका लक्ष्य विकासशील देशों की जरूरतों को वैश्विक एजेंडे में जोड़ना है। भारत ने अपनी अध्यक्षता के दौरान डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, खाद्य सुरक्षा और ऋण स्थिरता जैसे मुद्दों को प्रमुखता दी थी। उन्होंने कहा कि इन विषयों को वर्षभर की बैठकों में खास महत्व मिला है और उम्मीद है कि शिखर घोषणा पत्र में भी इन्हें शामिल किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG News: छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली दो ऐतिहासिक उपलब्धि, देश का सबसे पहला IPHL बना जिला अस्पताल पंडरी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
- Hardik Mahieka Engagement : हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई? वायरल तस्वीरों ने खोला राज
- Robert Vadra News: प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ ED की सबसे बड़ी कार्रवाई! पहली बार आरोपी बनाए गए राबर्ट वाड्रा, इस मामले में नई चार्जशीट दाखिल
- Dewas News: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम की आत्महत्या केस में नया मोड़, निजी जिंदगी में दखल देते थे कोच समेत ये दो लोग, जांच में बड़ा खुलासा

Facebook



