पोलैंड की अदालत ने जन्मजात विकृति की आशंका होने पर भी गर्भपात पर रोक लगाई
पोलैंड की अदालत ने जन्मजात विकृति की आशंका होने पर भी गर्भपात पर रोक लगाई
वारसा, 22 अक्टूबर (एपी) पोलैंड की शीर्ष अदालत ने व्यवस्था दी है कि जन्मजात विकृति की आशंका वाले भ्रूण के गर्भपात की इजाजत देने वाला कानून असंवैधानिक है।
देश की संवैधानिक अदालत का यह निर्णय ऐसे मामलों में गर्भपात पर प्रभावी तरीके से रोक लगाता है जिनमें जन्म के साथ विकृति की आशंका पाई जाती है। साथ ही यह निर्णय पोलैंड में गर्भपात को और सीमित कर देगा।
कैथोलिक बहुल इस देश में पहले से ही गर्भपात को लेकर बेहद कड़े कानून हैं।
एपी शोभना दिलीप
दिलीप

Facebook



