पोप फ्रांसिस ने भारत, मंगोलिया सहित अन्य देशों में 21 नए कार्डिनल घोषित किए |

पोप फ्रांसिस ने भारत, मंगोलिया सहित अन्य देशों में 21 नए कार्डिनल घोषित किए

पोप फ्रांसिस ने भारत, मंगोलिया सहित अन्य देशों में 21 नए कार्डिनल घोषित किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : May 29, 2022/6:26 pm IST

वेटिकन सिटी, 29 मई (एपी) पोप फ्रांसिस ने रविवार को कहा कि वह इस साल गर्मियों में वेटिकन में आयोजित होने वाले एक समारोह में चर्च के 21 सदस्यों को कार्डिनल के पद पर पदोन्नत करेंगे।

पोप से लाल हैट पाने वाले चर्च के सदस्यों में दो भारत के, जबकि एक-एक मंगोलिया, घाना, नाइजीरिया, सिंगापुर, पूर्वी तिमोर, पराग्वे और ब्राजील के होंगे। इनके चयन को चर्च का ऐसा नेतृत्व तैयार करने के पोप फ्रांसिस के संकल्प का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे कैथलिक चर्च का वैश्विक चेहरा प्रदर्शित होता हो।

पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स स्क्वायर में रविवार के अपने पारंपरिक संबोधन के अंत में नए कार्डिनल के नामों की घोषणा की। कम से कम 16 नए कार्डिनल की उम्र 80 साल से कम है, जिससे वे गुप्त सम्मेलन में अगले पोप के चयन के लिए मतदान करने के पात्र होंगे।

पोप ने कहा कि वह 27 अगस्त को ‘कंसिस्टरी’ का आयोजन करेंगे, जिसे चर्च के सदस्यों को कार्डिनल के रूप में पदोन्नत करने वाले समारोह के तौर पर जाना जाता है।

अन्य नए कार्डिनल फ्रांस और कैलिफोर्निया के होंगे, जबकि तीन अभी वेटिकन में शीर्ष पद‍ों पर सेवारत हैं।

एपी पारुल दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)