पोप फ्रांसिस ने 13 नए कार्डिनल के नामों की घोषणा की

पोप फ्रांसिस ने 13 नए कार्डिनल के नामों की घोषणा की

पोप फ्रांसिस ने 13 नए कार्डिनल के नामों  की घोषणा की
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: October 26, 2020 7:11 am IST

वेटिकन सिटी, 26 अक्टूबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने रविवार को वाशिंगटन डी सी के आर्चबिशप विल्टन ग्रेगोरी समेत 13 लोगों के नाम की घोषणा नए कार्डिनल के रूप में की है। ग्रेगोरी लाल टोपी पाने वाले अमेरिका के पहले काले प्रधान पादरी होंगे।

सेंट पीटर्स स्क्वायर पर खड़े श्रद्धालुओं को स्टूडियों की खिड़की से संबोधित करते हुए पोप ने यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को आयोजित एक समारोह में इन सभी को कार्डिनल रैंक दिया जाएगा।

ग्रेगोरी के चयन को अमेरिका में एलजीबीटीक्यू की वकालत करने वाले लोगों से प्रशंसा हासिल हुई है। इससे कुछ दिन पहले पोप फ्रांसिस भी समलैंगिक दंपति की शादियों का समर्थन करके सुर्खियों में आ चुके हैं।

 ⁠

एपी स्नेहा नरेश शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में