पोप फ्रांसिस ने हल्के बुखार की वजह से अपनी सभा को रद्द किया: वेटिकन

पोप फ्रांसिस ने हल्के बुखार की वजह से अपनी सभा को रद्द किया: वेटिकन

पोप फ्रांसिस ने हल्के बुखार की वजह से अपनी सभा को रद्द किया: वेटिकन
Modified Date: November 25, 2023 / 05:18 pm IST
Published Date: November 25, 2023 5:18 pm IST

रोम, 25 नवंबर (एपी) पोप फ्रांसिस ने हल्के बुखार से पीड़ित होने की वजह से शनिवार सुबह अपनी निर्धारित सभा को रद्द कर दिया।

वेटिकन ने एक बयान में कहा कि पोप के मामूली रूप से फ्लू से पीड़ित होने की वजह से आज सुबह के लिए निर्धारित उनकी सभा को रद्द कर दिया गया है।

पोप को जलवायु परिवर्तन पर कोप28 सम्मेलन में शिरकत करने के लिए दुबई जाना है। पोप अगले महीने 87 साल के होंगे।

 ⁠

एपी नोमान पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में