निमोनिया से पीड़ित पोप के स्वास्थ्य में सुधार

निमोनिया से पीड़ित पोप के स्वास्थ्य में सुधार

निमोनिया से पीड़ित पोप के स्वास्थ्य में सुधार
Modified Date: February 20, 2025 / 02:54 pm IST
Published Date: February 20, 2025 2:54 pm IST

रोम, 20 फरवरी (एपी) पोप फ्रांसिस निमोनिया से उबर रहे हैं और अस्पताल में छह दिन बाद बृहस्पतिवार सुबह उन्होंने अपने बिस्तर से उठ कर नाश्ता किया। वेटिकन ने यह जानकारी दी।

वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने बुधवार देर रात पुष्ठि करने के बाद बताया कि 88 वर्षीय पोप की खून की जांच से स्वास्थ्य में ‘मामूली सुधार’ दिखा। वह 2023 में निमोनिया से गंभीर रूप से पीड़ित हुए थे और उन्हें सर्दियों में श्वसन संक्रमण का खतरा रहता है।

फ्रांसिस से बुधवार को इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने मुलाकात की। उन्होंने 20 मिनट की मुलाकात के बाद बताया कि फ्रांसिस अच्छे मूड में थे और उन्होंने हमेशा की तरह हंसी- मजाक किया।

 ⁠

फ्रांसिस को ‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या के बाद 14 फरवरी को रोम के जेमेली अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था और मंगलवार को चिकित्सकों ने उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया का निदान किया। इसके साथ ही उनकी श्वास नली में ‘पॉलीमाइक्रोबियल’ संक्रमण भी पाया गया।

एपी यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में