सर्जरी के बाद कुछ और दिन रोम में ही रहेंगे पोप

सर्जरी के बाद कुछ और दिन रोम में ही रहेंगे पोप

सर्जरी के बाद कुछ और दिन रोम में ही रहेंगे पोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: July 12, 2021 2:10 pm IST

रोम, 12 जुलाई (एपी) पोप फ्रांसिस चार जुलाई को अपनी आंत की हुई सर्जरी के बाद अभी कुछ और दिन अस्पताल में ही रहेंगे। वेटिकन ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वेटिकन ने कहा था कि फ्रांसिस को पिछले हफ्ते के अंत में ही रोम के जेमेल्ली पॉलीक्लीनिक से छुट्टी मिल सकती है। हालांकि, सोमवार को एक बयान में वेटिकन ने कहा कि सर्जरी के बाद का उनका उपचार पूरा हो गया है, लेकिन और बेहतर होने के लिए अभी कुछ और दिन वह अस्पताल में ही रहेंगे।

वहीं, ग्लासगो में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक जलवायु सम्मेलन होना है, लेकिन वेटिकन ने पोप की इसमें भागीदारी की पुष्टि नहीं की है।

 ⁠

एपी

सुभाष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में