दक्षिणी फ्रांस में लगातार दूसरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित, आगजनी की आशंका

दक्षिणी फ्रांस में लगातार दूसरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित, आगजनी की आशंका

दक्षिणी फ्रांस में लगातार दूसरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित, आगजनी की आशंका
Modified Date: May 26, 2025 / 12:59 am IST
Published Date: May 26, 2025 12:59 am IST

नीस (फ्रांस),25 मई (एपी) दक्षिण-पूर्वी फ्रांस में रविवार को लगातार दूसरी बार बड़े पैमाने पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इस बार नीस शहर की बिजली गुल हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बिजली अवसंरचना में संदिग्ध तौर पर आगजनी होने के बाद यह समस्या आई है।

पुलिस फिलहाल नीस के कुछ हिस्सों के साथ-साथ निकटवर्ती शहरों कैग्नेस-सुर-मेर और सेंट-लॉरेंट-डु-वार में हुई बिजली कटौती और शनिवार को कान शहर में हुई बिजली कटौती के बीच संबंध स्थापित नहीं कर पाई है, जिससे वहां के प्रसिद्ध फिल्म महोत्सव के अंतिम दिन व्यवधान उत्पन्न हुआ था।

 ⁠

नीस में बिजली आपूर्ति स्थानीय समयानुसार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे के आसपास बाधित हुई और लगभग 45,000 घर अंधेरे में डूब गए। शहर की ट्राम सेवा बाधित हो गई और नीस कोट डी ज़ूर हवाई अड्डे की बिजली कुछ समय के लिए कट गई।

बिजली वितरण कंपनी ‘एनेडिस’ के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 5:30 बजे बिजली पूरी तरह बहाल कर दी गई।

आल्प्स मैरीटाइम विभाग में शनिवार को भी दो अन्य प्रतिष्ठानों को भी नुकसान पहुंचाया गया था, जिसके बारे में अधिकारियों को संदेह है कि वहां भी आगजनी की गई थी, जिससे कान फिल्म महोत्सव के कार्यक्रमों सहित 160,000 घरों की बिजली गुल हो गई थी।

एपी धीरज देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में