Donald Trump/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली: Israel Iran Attack News इजराइल ने ईरान पर बड़ा हमला किया है। जिसके ईरान भी इसका जवाब देने का ऐलान कर दिया है। इजरायल के हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है और वे ईरान को चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने कहा कि इजराइल के पास कई खतरनाक हथियार हैं।
Israel Iran Attack News अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल एक्स पर लिखा है कि “मैंने ईरान को सौदा करने के लिए कई मौके दिए। मैंने उनसे कहा, सबसे मजबूत शब्दों में, “बस करो”, लेकिन चाहे उन्होंने कितनी भी कोशिश की हो, चाहे वे कितने भी करीब क्यों न पहुंच गए हों, वे इसे पूरा नहीं कर पाए। पहले ही बहुत मौतें और विनाश हो चुका है, लेकिन इस नरसंहार को समाप्त करने के लिए अभी भी समय है, अगले पहले से ही योजनाबद्ध हमले और भी अधिक क्रूर होंगे। ईरान को सौदा करना चाहिए, इससे पहले कि कुछ भी न बचे, और जिसे कभी ईरानी साम्राज्य के रूप में जाना जाता था उसे बचाना चाहिए।” ‘कोई और मौत नहीं, कोई और विनाश नहीं। बस करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।’
आपको बता दें कि शुक्रवार को इजराइल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर निशाना बनाया है। इस हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के चीफ जनरल हुसैन सलामी की भी मौत हुई है। इसके साथ ही ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बाघेरी भी मारे गए।