Israel Iran Attack News: ‘अगला हमला और भी अधिक क्रूर होगा’, राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को दी सीधी धमकी, कही ये बड़ी बात

Israel Iran Attack News: 'अगला हमला और भी अधिक क्रूर होगा', राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को दी सीधी धमकी, कही ये बड़ी बात

Edited By :  
Modified Date: June 13, 2025 / 05:46 PM IST
,
Published Date: June 13, 2025 5:46 pm IST
Israel Iran Attack News: ‘अगला हमला और भी अधिक क्रूर होगा’, राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान को दी सीधी धमकी, कही ये बड़ी बात
HIGHLIGHTS
  • इजराइल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर किया बड़ा हमला
  • रिवोल्यूशनरी गार्ड और सेना के दो बड़े जनरल मारे गए
  • ट्रंप ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा – "अब भी समय है, बस करो"

नई दिल्ली: Israel Iran Attack News इजराइल ने ईरान पर बड़ा हमला किया है। जिसके ईरान भी इसका जवाब देने का ऐलान कर दिया है। इजरायल के हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है और वे ईरान को चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने कहा कि इजराइल के पास कई खतरनाक हथियार हैं।

Read More: Satna Marpit News: चाकूबाज अपराधियों के हौंसले बुलंद… युवकों पर किया चाकू से किया ताबड़तोड़ वार, घटना का CCTV वीडियो आया सामने 

Israel Iran Attack News अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल एक्स पर लिखा है कि “मैंने ईरान को सौदा करने के लिए कई मौके दिए। मैंने उनसे कहा, सबसे मजबूत शब्दों में, “बस करो”, लेकिन चाहे उन्होंने कितनी भी कोशिश की हो, चाहे वे कितने भी करीब क्यों न पहुंच गए हों, वे इसे पूरा नहीं कर पाए। पहले ही बहुत मौतें और विनाश हो चुका है, लेकिन इस नरसंहार को समाप्त करने के लिए अभी भी समय है, अगले पहले से ही योजनाबद्ध हमले और भी अधिक क्रूर होंगे। ईरान को सौदा करना चाहिए, इससे पहले कि कुछ भी न बचे, और जिसे कभी ईरानी साम्राज्य के रूप में जाना जाता था उसे बचाना चाहिए।” ‘कोई और मौत नहीं, कोई और विनाश नहीं। बस करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।’

Read More: PM Modi Meet Vijay Rupani Family: पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से मिले पीएम मोदी, शोक जताते हुए उनके साथ बिताए पलों को किया याद 

परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना

आपको बता दें कि शुक्रवार को इजराइल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर निशाना बनाया है। इस हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के चीफ जनरल हुसैन सलामी की भी मौत हुई है। इसके साथ ही ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बाघेरी भी मारे गए।

इजराइल ने ईरान पर हमला क्यों किया?

इजराइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमला किया है, जिसकी पृष्ठभूमि में दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहा तनाव और हालिया सुरक्षा खतरों की भूमिका मानी जा रही है।

क्या डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले पर कोई प्रतिक्रिया दी है?

हां, डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल एक्स पर ईरान को चेतावनी दी है कि अगर उसने हमला जारी रखा तो अगला हमला पहले से ज्यादा क्रूर होगा। उन्होंने कहा, “बस करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए।”

क्या इस हमले में ईरान के बड़े अधिकारी मारे गए हैं?

जी हां, इस हमले में रिवोल्यूशनरी गार्ड के प्रमुख जनरल हुसैन सलामी और सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मोहम्मद बाघेरी की मौत की पुष्टि हुई है।